रायपुर:श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अक्सर लोग अपने बच्चों को कृष्ण और राधा के रूप में तैयार करते हैं. इसे लेकर हर बार की तरह इस बार भी मार्केट सजा हुआ है. फैंसी ड्रेस दुकानदार भी काफी उत्साहित है. दुकानों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सामूहिक रूप से गली मोहल्ले के साथ ही स्कूल और कॉलेज में भी मनाया जाता है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूलों में जन्माष्टमी का पर्व 2 से 3 दिनों तक मनाया जाता है. इस मौके पर बच्चे खूबसूरत वेशभूषा में कृष्ण और राधा के रूप में तैयार होते हैं. इसके लिए कुछ लोग या तो ये ड्रेस खरीदते हैं या फिर किराए पर लेते हैं. रायपुर में कई ऐसे फैंसी ड्रेस की दुकानें हैं जहां इन्हें किराए पर दिया जाता है. दुकानदार भी इस बार अच्छे बिजनेस की उम्मीद कर रहे हैं.
जन्माष्टमी में किराये पर ड्रेस उपलब्ध: फैंसी ड्रेस दुकानदार भारत अग्रवाल ने बताया, "पहले कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व छोटे रूप में मनाया जाता था. लेकिन अब कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े रूप में मनाया जाने लगा है. समाज के लोग भी जन्माष्टमी के अवसर पर कई आयोजन करते हैं. स्कूल कॉलेज के साथ ही दही हांडी फोड़ का आयोजन भी सामूहिक रूप से किया जाता है. लोग काफी संख्या में किराए में राधा कृष्ण की पोषक और पूरा सजावट का सामान लेकर जाते हैं. "