रायपुर: शनिवार शाम को टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम निखिल फिलीपोस है. निखिल चिरमिरी का रहने वाला था. लॉकडाउन के बाद से राजधानी के डीडी नगर में अपने दोस्त के घर में रुका हुआ था.
लॉकडाउन के कारण रायपुर में फंसे कोरिया के युवक की हादसे में मौत - Road accident in lockdown
लॉकडाउन के बाद से राजधानी में फंसे कोरिया के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.
सड़क दुर्घटना रायपुर
जानकारी के अनुसार निखिल शहर में घूम रहा था. इसी दौरान बाइक आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना रावाभाठा फिल्टर प्लांट के पास की है. पुलिस ने मामला में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी है.