छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा पुलिस ने लौटाए 170 लोगों के गुम हो चुके मोबाइल, दूसरे राज्यों से भी हुए बरामद - गुम हो चुके मोबाइल

कोरबा पुलिस ने 170 लोगों को गुम हो चुके मोबाइल को लौटा दिया है. दूसरे राज्यों से मोबाइल को बरामद किया गया है. सभी मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 9:59 AM IST

कोरबा: पुलिस ने 170 लोगों के गुम हो चुके मोबाइल राज्य स्थापना दिवस के दिन वापस लौटा दिए. 2022 में अलग-अलग थाना चौकी क्षेत्रों से लोगों ने अपना मोबाइल गुम हो जाने की शिकायतें दर्ज कराई थी. पुलिस ने ऐसे 170 लोगों के मोबाइल अलग-अलग स्थानों से बरामद किए हैं. कुछ मोबाइल तो दूसरे राज्य से भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन सभी मोबाइल धारकों को जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय बुलाकर वापस लौटाया है. सभी मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें:कवर्धा पुलिस सहायता केंद्र में सिलेंडर ब्लास्ट, मचा हड़कंप

तकनीकी आधार पर ढूंढने के दिये थे निर्देश:पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइल ढूंढकर मोबाइल मालिकों को वापस करने के निर्देश साइबर से नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और साइबर सेल को दिए गए हैं.
निर्देश के पालन में साइबर सेल कोरबा टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल को तकनीकी आधार पर लगातार खोजा जा रहा था. कई गुम मोबाइल की तलाश अब भी जारी है.



170 मोबाइल लौटाए: पुलिस अधीक्षक सभागार में संतोष सिंह 170 पीस गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस सौंपा गया. इस अवसर पर उपस्थित मोबाइल मालिक अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर काफी खुश दिखे. मोबाइल वापस पाकर लोगों ने कोरबा पुलिस का धन्यवाद भी दिया.

अब तक 500 मोबाइल फोन किये वापस: कोरबा पुलिस साल 2022 में अब तक 500 से अधिक गुम मोबाइल खोजकर वापस किए जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक के रूप में संतोष सिंह के पदस्थापना के बाद पूर्व में 130 गुम मोबाइल वापस किए गए थे. मंगलवार को 170 मोबाइल वापस किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details