छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुसमुंडा कोयला खदान के मजदूर परेशान, जानिए क्या है मामला - खदान मजदूरों की मांग

Korba Kusmunda coal mine कोरबा कुसमुंडा कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों ने कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

Korba Kusmunda coal mine
कोरबा कुसमुंडा कोयला खदान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 11:44 AM IST

कोरबा कुसमुंडा कोयला खदान

कोरबा: कुसमुंडा खदान में हेम्स कॉरपोरेशन के अंतर्गत 70 मजदूर काम कर रहे हैं. जिनमें कई महिला मजदूर भी शामिल है. मजदूरों ने बीते दो महीने से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि बिना वेतन दिए उनसे काम लिया जा है. सैलरी नहीं मिलने से उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है.मजदूरों ने वेतन के अलावा पीएफ की राशि में भी गड़बड़ी की बात कही है. इसकी शिकायत एसईसीएल प्रबंधन से करते हुए वेतन दिलवाने और पीएफ की राशि भी आवंटित करने की मांग की है.

यूएएन नंबर दिया लेकिन उसमें पैसे ही नहीं डाले : सूरज चुटेलकर ने बताया कि कंपनी हमसे काम तो ले रही है. लेकिन 2 महीने से हमें वेतन नहीं दे रही है. जिससे हमारा घर चलाना मुश्किल हो गया है. कई बार बातचीत करने के बाद हमें पीएफ की जानकारी भी नहीं दी जाती, अब हमें यह भी पता चला कि कंपनी पीएफ के नाम पर भी घोटाला कर रही है. हमे जो UAN नंबर दिया गया है. उसमे किसी भी प्रकार का राशि जमा नही हुआ है. हमने सिविल विभाग में इसकी शिकायत में की है.

राशि जमा करते ही उन में भी दिखेगी पेमेंट जल्दी देंगे :हेम्स कॉरपोरेशन के मैनेजर कलाधरण पिल्लई ने बताया कि मजदूरों का पेमेंट जल्दी जारी किया जाएगा. ऊपर से ही हमें राशि का आबंटन नहीं हुआ है. यूएएन नंबर भी मजदूरों को अलॉट किया गया है. जिसमें उनके पीएफ की राशि फिलहाल डाली नहीं गई है, यह किसी तरह का घोटाला नहीं है. जैसे ही उनका पेमेंट आएगा. पीएफ की राशि भी जमा कर दी जाएगी.

कोरबा में क्लांइट को जेल भेजने का आदेश जारी करने पर भड़के वकील
कोरबा के बाद जशपुर में धर्मांतरित लोगों की सनातन धर्म में वापसी, जूदेव ने धर्मांतरण के खिलाफ कांग्रेस पर बोला हमला
कोरबा में फिर लौट रहा है कोरोना, कोविड के नए वैरिेएंट से बचने के क्या हैं इंतजाम ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details