रायपुर:किसान आंदोलन के कारण 17 और 18 नवंबर को कोरबा से छूटने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी. वहीं 19 नवंबर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर 27 पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर की जगह पर मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी. ये गाड़ियां इन तिथियों को मेरठ सिटी-अमृतसर-मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी.
रायपुर: किसान आंदोलन के कारण कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद्द - Amritsar Bilaspur Special Train
किसान आंदोलन के मद्देनजर कुछ गाड़ियों के समय और स्टेशनों में फेरबदल किया गया है. 17 और 18 नवंबर को कोरबा से छूटने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी. बाकी गाड़ियों का हाल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
इसी तरह 18 नवंबर को दुर्ग से छूटने वाली 08215 दुर्ग-जम्मूतवी सप्लाई पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी के स्थान पर नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी और नई दिल्ली-जम्मूतवी के बीच रद्द रहेगी.
पढ़ें- बिलासपुर रेलवे की पहल, त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा
त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 09481 अहमदाबाद-हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. यह ट्रेन केवल अहमदाबाद हावड़ा के बीच एक फेरे के लिए चलेगी. यह गाड़ी 16 नवंबर को अहमदाबाद से शाम 17:15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़ स्टेशन से होकर गुजरेगी. इस गाड़ी में ठहराव वाले स्टेशन से हावड़ा तक की यात्रा कंफर्म टिकट के साथ की जा सकती है.