रायपुर:आदिवासी नृत्य महोत्सव के पहले दिन कोंडागांव से आए कलाकारों का डाइनिंग हॉल में अधिकारियों से झगड़ा हो गया.
आदिवासी नृत्य महोत्सव आदिवासी कालाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर महोत्सव के पहले ही दिन कोंडागांव से आए कलाकारों का डायनिंग हॉल में अधिकारियों के साथ विवाद हो गया था. दसअसल कोंडागांव से आए कलाकारों के दल के कुछ कलाकार वहां देरी से पंहुचे थे. वह भोजन के लिए जब स्टॉल की ओर पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया.