Raipur Mandi Bhav Today: रायपुर के बाजार में जानिए फलों और सब्जियों के दाम - Raipur Mandi Bhav Today
Raipur market price: रायपुर की थोक मंडी में मौसम में बदलाव के साथ ही फलों और सब्जियों के दाम भी घट-बढ़ रहे हैं. आज सब्जियों के दाम तो स्थिर है लेकिन टमाटर का रेट अनकंट्रोल हो गया है. फलों में सीजनल फ्रूट तरबूज और खरबूज के दाम सस्ते हैं.
फलों और सब्जियों के दाम
By
Published : May 8, 2022, 3:24 PM IST
रायपुर:गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. रायपुर थोक मंडी में मौसमी सब्जियां काफी सस्ती चल रही है. लेकिन टमाटर के दाम हाई हैं. कच्चा आम भी सस्ता हुआ है तो अचार बना सकते हैं. फलों में अंगूर का रेट कम हुआ हैं. तो अंगूर खाइए और गर्मी में एनर्जी लीजिए. देखिए बाकी सब्जियों और फलों के दाम क्या है. (Raipur Mandi Bhav Today)