रायपुर: लॉकडाउन के दौरान आम जनता से लेकर राजनेता तक सभी घर पर हैं. इस दौरान लगातार लोगों के संपर्क में रहने वाले राजनेताओं के लिए जनता से संपर्क करना बड़ी चुनौती बन गई थी. ऐसे में इन्होंने लोगों से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया ने नेताओं को इस लॉकडाउन में दूरी का एहसास नहीं होने दिया ये सभी लगातार आम जनता और समर्थकों से जुड़े हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती है साइबर क्राइम से बचना.
मुख्यमंत्री लगातार कर रहे सोशल मीडिया का उपयोग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीटर के जरिए लोगों से जुड़े रहते हैं वे प्रतिदिन ट्वीट कर लोगों को प्रदेश की जानकारी देते रहते हैं. आम दिनों में जो 4-5 ट्वीट प्रतिदिन किया करते थे अब उनके अकाउंट से 14 से 15 ट्वीट हर दिन देखने मिल जाते हैं. यही नहीं वे लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑफिशियल मीटिंग करते हैं. इसके साथ ही वे वीडियो मैसेज भी देते रहते, हैं. कांग्रेस के आईटी सेल ने भी प्रदेशभर के विधायकों, महापौर और कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
बीजेपी नेता भी ले रहे सोशल मीडिया का सहारा
वीडियो संदेश और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का दौर न केवल कांग्रेस में बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने भी इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर एक्टिविटी दिखाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाम वीडियो संदेश और सरकार की आपातकालीन सेवाओं को बीजेपी आईटी सेल ने आम लोगों तक पहुंचाने में काम किया है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय नेताओं के साथ हर रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस विपरीत हालात में जुड़ाव के साथ ही लोगों तक मदद पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभाई है.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस: जानिए क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार और जानकार
बढ़ रहा साइबर अपराध का खतरा