छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Saphala Ekadashi 2021: सफला एकादशी इस साल की अंतिम एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत के लाभ - सफला एकादशी 2021

Saphala Ekadashi 2021 बुधवार 29 दिसंबर की शाम से शुरू हो जाएगी. यह 30 दिसंबर तक मनाई जाएगी. इस दिन भगवान हरि विष्णु और भगवान कृष्ण दोनों का ही आशीष भक्तों पर बरसता है. यह एकादशी अपने आप में महत्व रखती है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Saphala Ekadashi
सफला एकादशी

By

Published : Dec 29, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 11:10 PM IST

रायपुर:पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2021) कहा जाता है. यह एकादशी 30 दिसंबर को मनाई जाएगी. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन व्रत, स्नान और दान करने से अभिलाषाएं सफल होती हैं. भगवान हरि विष्णु और भगवान कृष्ण दोनों का ही आशीष भक्तों पर बरसता है. व्रती संकल्पवान होकर एकादशी मनाते हैं. उन्हें राजसूय यज्ञ ( Rajsui Yagya) के बराबर का फल प्राप्त होता है. राजसूय यज्ञ करने से अनेक यज्ञों के फलों के बराबर उनके पुण्य बढ़ जाते हैं. यह एकादशी अपने आप में महत्व रखती है.

सफला एकादशी इस साल की अंतिम एकादशी

यह भी पढ़ें:धर्मगुरु कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर की कॉपी में पुलिस ने जोड़ी अतिरिक्त धाराएं

सफला एकादशी की शुभ मुहूर्त (Auspicious time of Saphala Ekadashi)

विशाखा नक्षत्र धृति योग प्रवर्धमान कौलव और बालव करण के सुंदर प्रभाव में सर्वार्थ सिद्धि योग के विशिष्ट मुहूर्त में एकादशी मनाई जाएगी. आज गाय क्रय-विक्रय करने का भी शुभ मुहूर्त माना गया है. चंद्रमा दिन भर तुला राशि और शाम को 7 बजकर 7 मिनट पर वृश्चिक राशि में आ जाएंगे. एकादशी तिथि बुधवार 29 दिसंबर की शाम से शुरू हो जाएगी.

लुम्बक ने रखा था सफला एकादशी व्रत

व्रती को बुधवार की शाम से ही अन्न आदि ग्रहण नहीं करना चाहिए. दसवीं तिथि को जागरण का भी विधान है. प्राचीन दंतकथा के अनुसार लुम्बक नामक राजा को उनके पिता ने राज्य से बेदखल कर दिया था, लेकिन हरि विष्णु की कृपा से पौष कृष्ण मास में दशमी और एकादशी को उस राजा ने अनजाने में ही संपूर्ण व्रत का पालन किया और हरि विष्णु को खुश किया जाता है. इससे प्रसन्न होकर मधुसूदन उसे उसका राज्य और अधिकार खुशी-खुशी प्रदान कर देते हैं.

यह भी पढ़ें:Year Ender 2021: जानिए कौन सी थी कोरबा की वो बड़ी घटनाएं जो रहेंगी यादों में...


सफला एकादशी की पूजा विधि (Worship method of Saphala Ekadashi)

हरि विष्णु की कृपा से लुम्बक दीर्घकाल तक समस्त सुखों को भोगता हुआ राज्य करता है. अपने पुत्र को भी सफला एकादशी की व्रत को नियमित रूप से पालन करने के लिए प्रेरित करता है. इस व्रत पर मान्यता है कि उपवास करने से सभी अभिलाषा और इच्छाएं पूरी होती हैं. आज शुभ दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजा-पाठ और ध्यान से निवृत्त होकर भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति, आराधना, पूजन और गान करना चाहिए. साथ ही नारायण अर्थात विष्णु का जप-तप और ध्यान करना चाहिए. इससे माधव की कृपा मिलती है. हरि विष्णु के सभी भक्तों के लिए यह त्योहार काफी मायने रखता है.

व्रत करने से यह मिलता है लाभ

आज के शुभ दिन कृष्ण सहस्त्रनाम, विष्णु सहस्त्रनाम, गीता श्लोक, द्वादश अक्षर मंत्र, और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना का शुभ माना जाता है. इसी तरह व्रतियों को विधि विधान से व्रत धारण करना चाहिए. दिनभर सात्विकता, सकारात्मकता और रचनात्मकता रहनी चाहिए. चिंतन, मनन और कर्म में मानवतावादी रहना चाहिए. आज के शुभ दिन दुश्मनों, अप्रिय, परिस्थितियों और नकारात्मक चीजों का त्याग करना चाहिए.

Last Updated : Dec 29, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details