रायपुर:भारत कृषि प्रधान देश है. ज्योतिषी एवं वास्तु शास्त्री योगी विनीत शर्मा कहते हैं कि ऋषियों के बताए गए वेद मार्ग पर चलने से कृषक को अपनी भूमि से अधिकतम लाभ और आमदनी प्राप्त हो सकती है (Auspicious time for sowing ploughing and farming). विद्वान ऋषियों ने शुरू से ही बताया है कि हल कब चलाना चाहिए किस मुहूर्त में कितना बीज किन-किन फसलों का खेत में डालना चाहिए, जिससे फसल की अधिकतम पैदावार ली जा सके.
इस साल हल चलाने का शुभ मुहूर्त 4 जून 2021 शुक्रवार जेष्ठ कृष्ण दशमी से ही प्रारंभ हो गया है. बीजारोपण के लिए 26 जून 2021 शनिवार उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र में पूरे दिन भर शाम 7:16 तक है. इस दिन बीजारोपण किया जा सकता है. इस दिन लालिमा लिए हुए धान का बीजारोपण करना विशेष शुभ रहेगा. 7 जुलाई 2021 रोहिणी नक्षत्र में दिन के 1:49 के बाद हल चलाना और बीजारोपण करना अत्यंत पक्षकारी है. इस दिन भी सफेद धान सफेद चीजों की बुवाई करना योगकारी है.
कौन सा समय रहेगा शुभ फलदायी ?
26 जुलाई 2021 शतभिषा नक्षत्र में प्रातः काल 10:25 के उपरांत खेत खलिहान में बीजारोपण करना अत्यंत ही सकारात्मक होगा. इस दिन मोटा अनाज पश्चिम दिशा में लगाना अनुकूल फलदाई होगा. काली वस्तु का भी बीजारोपण किया जा सकता है. जैसे- तिल और सरसों आदि.