रायपुर:सनातन परंपरा में कोई भी शुभ कार्य मुहूर्त देखकर किया जाता है. इन मुहूर्त को देखने के पीछे कार्य की सफलता, शुभता और ईश्वर का अनुग्रह प्राप्त करने की मंशा रहती है. जिससे किए जाने वाले सभी कार्य अपने संपूर्ण फल को प्राप्त होते हैं. भारतवर्ष ऋषि और कृषि प्रधान देश रहा है. भारत में सभी आयोजन ऋतु परिवर्तन, अनुकूल मौसम, अनुकूल मुहूर्त, शुभ ग्रह दशा को देखकर किए जाते हैं ताकि उच्च स्तर का फल प्राप्त हो. विवाह संस्कार (Marriage rituals) एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है, इसमें दो आत्माओं का शुभ मिलन होता है. साथ ही दो भिन्न परिवार, भिन्न संस्कृतियों का समागम होता है. इसलिए इस शुभ कार्य में मुहूर्त कि सावधानी रखना अति आवश्यक माना गया है.
यह भी पढ़ें:भगवान श्रीकृष्ण ने बाणासुर को बताया था इस मंदिर का माहात्म्य, असुर को महापाप से मिली थी मुक्ति
नवंबर महीने के विवाह के शुभ मुहूर्त (Auspicious Time for Marriage)
15 नवंबर देव जागरण एकादशी के बाद से विवाह के शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाते हैं. 20 नवंबर, 21 नवंबर, 28 नवंबर और 30 नवंबर यह विवाह के प्रमुख मुहूर्त हैं. इसी तरह दिसंबर महीने में 1, 7, 11, और 13 दिसंबर को शुभ विवाह के मुहूर्त रहेंगे. 28 नवंबर को आंवला नवमी सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग आदि शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इसलिए यह परम योगकारक है. 30 नवंबर 2021 को कुल 3 शुभ मुहूर्त हैं. जिसमें विवाह किया जा सकता है. इस दिन एकादशी त्रिपुष्कर योग, हस्त नक्षत्र आयुष्मान योग का सुंदर योग बन रहा है. इस दिन कन्या राशि में चंद्रमा विद्यमान रहेगा. स्वामी योग इस मुहूर्त को और बल प्रदान कर रहा है.
दिसंबर महीने के विवाह के शुभ मुहूर्त
दिसंबर महीने में 1 दिसंबर 2021 को बुधवार को सुंदर विवाह संयोग बन रहा है. स्वाति नक्षत्र, सौभाग्य योग काल, दंड योग मुहूर्त में विवाह करना अत्यंत शुभ है. 7 दिसंबर 2021 मंगलवार उत्तराषाढ़ा नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त में विवाह करना बहुत ही योगकारक है. ऐसी मान्यता है कि अभिजीत मुहूर्त में ही मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी का जन्म हुआ था. जिस दिन अंगारक चतुर्थी, विनायक चतुर्थी के साथ रवि योग भी बन रहा है. इस दिन वृद्धि योग शुभ मानस योग का भी प्रभाव है. प्रातः काल से ही चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. श्री राम जानकी विवाह उत्सव के पूर्व की शुभ बेला में यह मुहूर्त बहुत उत्तम है.11 दिसंबर 2021 को दुर्गा अष्टमी के दिन रवि योग के प्रभाव में शुभ अभिजीत मुहूर्त में विवाह के सुंदर योग हैं.
वहीं शनिवार का मुहूर्त वैवाहिक जीवन को मजबूती प्रदान कर रहा है. इस दिन वज्र और सिद्धि योग का प्रभाव रहेगा. दुर्गा अष्टमी अपने आप में एक पवित्र दिन माना जाता है. 13 दिसंबर 2021 यह इस वर्ष का अंतिम शुभ मुहूर्त माना गया है. इस दिन रेवती नक्षत्र, चंद्रभान, मीन राशि, रवि योग का सुंदर संयोग बन रहा है. यह विवाह के साथ-साथ नामकरण, अन्नप्राशन, डोला रोहन वाणिज्य शिल्प प्रारंभ करने के लिए भी उत्तम माना गया है. सोमवार को योग मातंग योग इसे सुशोभित कर रहे हैं.
खरमास लगने पर विवाह मुहूर्त पर ब्रेक
16 दिसंबर 2021 से खरमास प्रारंभ हो जाएंगे. यहां से लेकर 14 जनवरी 2022 तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे. इन्हे खरमास कहा जाता है. इस समय विवाह कार्य वर्जित माने जाते हैं. इसी तरह लगभग 15 मार्च 2022 से 14 अप्रैल 2022 के बीच पुनः खरमास लगेगा. इस समय विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे. सूर्य ग्रह का आगमन धनु और मीन राशि में होने पर विवाह नहीं होते हैं. इसी तरह गुरु अथवा शुक्र के अस्त होने पर भी विवाह मुहूर्त में प्रभाव पड़ता है. विवाह करते समय गौदान आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
विवाह के पांच महत्वपूर्ण पल (Five important moments of marriage )