रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. अब तो ऐसी हालत है कि शादी समारोह में भी सरेआम चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं. शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बैठक ली. सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम C4 में आयोजित इस बैठक में सभी सीएसपी और थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम को कंट्रोल करने के लिए तमाम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही बदमाशों पर ऐसी कार्रवाई करने की निर्देश भी दिए हैं जिससे कानून का डर अपराधियों में बना रहे.
रायपुर में शादी समारोह में युवक की हत्या, तीन भाई गिरफ्तार
एसएसपी ने बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
चाकूबाजी की बढ़ती घटनाएं रायपुर पुलिस के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. बदमाशों पर कार्रवाई तेज करने के लिए एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को कहा कि बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई और अपराध पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. साथ ही गश्त के लिए सीएसपी समेत तमाम थाना प्रभारी भी जाएं. वहीं जिन इलाकों में बदमाशों का जमावड़ा रहता है उन इलाकों में मुख्य रूप से पेट्रोलिंग टीम को बढ़ाया जाए. साथ ही इन स्थानों पर जवानों की तैनाती के भी निर्देश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दिए हैं.