छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Knife pelting incident in Raipur रायपुर में स्कूली छात्र ने साथी को मारा चाकू - रायपुर में अपराध का ग्राफ

Raipur Student attacked fellow student with knife रायपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई है. इसमें चौंकाने वाली बात है कि स्कूल के छात्र ने अपने साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया.

Knife pelting incident in Raipur
राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ

By

Published : Aug 23, 2022, 8:16 PM IST

रायपुर: chakubazi in Swami Atmanand School Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब चाकूपुर बनता जा रहा है. हालात यह है कि अब स्कूली बच्चे चाकू से वार करने लगे हैं. ताजा मामला माना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाहर का है. जहां 10वीं की पढ़ाई कर रहे स्कूली छात्र ने अपने ही साथी पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. लेकिन चाकूबाजी की इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन गंभीर नहीं होने का आरोप लग रहा है. घटना के 24 घंटे बाद भी स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी है.


मोजे से चाकू निकालकर किया वार:राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा (Knife pelting incident in Raipur ) है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने हाल ही में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बावजूद अपराध पर लगाम नहीं कसा जा सका. स्कूली छात्र भी अब स्कूल में चाकू लेकर पहुंच रहे हैं. इसकी गवाही रायपुर के स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना है. इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी का छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद वह हमला कर देता है.

ये भी पढ़ें: Knife pelting incident in Raipur: रायपुर में ऑनलाइन चाकू मंगवाने का खेल, खरीदारी में सबसे ज्यादा नाबालिग शामिल

परिजनों का पुलिस में शिकायत से इंकार:इधर इस मामले को लेकर जब माना थाना टीआई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि "घटना की सूचना मिली थी. इस पर परिजनों से शिकायत करने कहा गया. लेकिन परिजनों ने थाने में शिकायत करने से इंकार कर दिया है. इसी वजह से पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने स्कूल के बाहर का मामला बताकर कंप्लेन करने से इंकार कर दिया".

ABOUT THE AUTHOR

...view details