रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शादी समारोह में घुसकर बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में दूल्हे समेत उसके रिश्तेदारों को भी चोटें आई है. देर रात हुई इस घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं शादी समारोह में जिस तरह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पटाखे की वजह से हुआ विवाद
दरअसल पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के खरपट्टी इलाके है. जहां साहू परिवार में भरत साहू का शादी समारोह था. इस बीच शनिवार की दोपहर निखिल साहू पटाखा फोड़ रहा था. तभी एक पटाखा तरुण नगर निवासी बदमाश दिलकश अली के पास जाकर फूटा. इसी बात पर आरोपी दिलकश ने निखिल साहू के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत दिन में ही पंडरी थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करती उससे पहले आरोपी देर रात करीब 12 बजे नशे की हालत में अपने दर्जनभर साथियों के साथ शादी समारोह में घुस गया. उसके बाद निखिल साहू को ढूंढने लगा. इसी बीच समारोह में शामिल होने आए लोगों ने आरोपी को समझाने की कोशिश की. तभी बदमाश दिलकश ने चाकू से शादी समारोह में आए लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.