छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सब्जी खरीदने गए युवकों पर चाकू से हमला, एक की हालात गंभीर - ASP Lakhan Patel

उरला थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें सब्जी खरीदने बाजार गए युवकों पर 10 से 12 लड़कों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया.

Knife attack
चाकू से हमला

By

Published : Aug 8, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 4:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में दिनों दिन अपराध बढ़ते जा रहा है. छोटी- छोटी बातो पर भी चाकूबाजी की घटना होने लगी है. उरला थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें सब्जी खरीदने बाजार गए युवकों पर 10 से 12 लड़कों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल है तो वहीं 3 को मामूली चोट आई है. सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. वहीं चाकूबाजी में घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां इलाज चल रहा है.

गाली- गलौज करने से मना करने पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र के बाजार चौक में चार युवक सब्जी खरीदने गए थे. इस दौरान कुछ युवक गाली गलौज कर रहे थे. इस पर सब्जी खरीदने गए युवकों ने मना किया तो वे भड़क गए. कुछ देर बाद 10 से 12 लड़के आए और मारपीट शुरू कर दी. इस बीच युवकों ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें होमन लालसिंह, त्रिलोचन, ईश्वर और राहुल ठाकुर घायल हो गए, जबकि राहुल सिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं.

सब्जी खरीदने गए युवकों पर चाकू से हमला

ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता पर चाकू से हमला

जांच में जुटी पुलिस

एडीशन एसपी लखन पटले ने बताया कि बाजार में खुलेआम चाकूबाजी की खबर आई है. जिन्हें चाकू मारा गया है वे सभी बालोद और गरियाबंद के निवासी है और आरआर इस्पात में काम करते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घटना स्थल पर मौजूद युवकों से पूछताछ कर रही है. वहीं उरला के कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात में शामिल आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : Aug 9, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details