छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम - नाबालिग पर चाकू से हमला

राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी. जिसमें एक नाबालिक पर हमला किया गया था. नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

knife attack in raipur
नाबालिग पर चाकू से ताबड़तोड़ वार

By

Published : Mar 16, 2021, 12:42 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:54 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चाकूबाजी,अड्डेबाजी और जुआबादी जैसे आम बात हो गई है. राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी. जिसमे एक नाबालिक पर हमला किया गया था. नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

नाबालिग की अस्पताल में हुई मौत

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर में आपसी रंजिश के कारण आरोपी ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया था. हमले के बाद नाबालिग को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमला इतना खतरनाक था कि डॉक्टर नाबालिक को बचा नहीं सके. गुढ़ियारी थाना टीआई रविशंकर तिवारी ने बताया कि रविवार रामनगर स्थित मंदिर के पास दो लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने नाबालिग के पेट और सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. नाबालिग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details