रायपुर :छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम में आयोजित किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait National Spokesperson of Bharatiya Kisan Union) शामिल होंगे. टिकैत मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पहुंचे. जानकारी के अनुसार राजिम में इस महापंचायत में केंद्रीय कृषि कानून की वापसी और प्रदेश में एमएसपी पर धान खरीदने को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी. इस किसान महापंचायत में शामिल होने प्रदेश भर से किसानों का हुजूम पहुंच रहा है. वहीं दोपहर करीब 1:50 बजे राकेश टिकैत राजिम पहुंच गये.
किसान महापंचायत : राजिम पहुंचे राकेश टिकैत, किसानों संग कृषि कानून पर करेंगे चर्चा
गरियाबंद जिले के राजिम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान महापंचायत को संबोधित करने राजिम पहुंच चुके हैं. इसमें केंद्रीय कृषि कानून की वापसी और प्रदेश में एमएसपी पर धान खरीदने को लेकर चर्चा की जाएगी.
टिकैत के अलावा पाटकर और बलदेव भी होंगे शामिल
बताया गया है कि महापंचायत में प्रदेशभर के अलग-अलग किसान मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल रहेंगे. राजिम में इस महापंचायत को राकेश टिकैत, मेघा पाटकर और बलदेव सिंह जैसे किसान नेता संबोधित करेंगे. इधर, दोपहर करीब डेढ़ बजे सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय किसान नेता मेधा पाटकर और बलबीर सिंह सिरसा किसान महापंचायत में शामिल होने राजिम पहुंच चुके हैं. ये दोनों राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक से पैदल मार्च कर हजारों किसानों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. इसके अलावा प्रदेश भर के हजारों किसान इस महापंचायत में भी अपने नेता को देखने और सुनने के लिए पहुंच चुके हैं.