रायपुर: आम बजट 2023-24 को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश कर दिया है. जिस पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य और किसान नेता तेजराम विद्रोही ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि "2023-24 का आम बजट कैसा होना चाहिए, इस पर मीडिया के माध्यम से सुझाव भी लिया गया था. आम बजट आम जनता के हित में हो, जिससे मजदूर किसानों और मध्यम वर्ग को बढ़ती महंगाई, रोजगार की असुरक्षा से मुक्ति मिल सके. अति अमीर लोगों के आय पर ज्यादा कर की वृद्धि हो."
अमीरों पर टैक्स बढ़ाया जाना चाहिए था: तेजराम विद्रोही ने आगे कहा कि "हमने देखा कि कोरोना काल में भारतीय अर्थव्यवस्था भारी गिरावट पर थी. लेकिन कुछ मुठ्ठीभर पूंजीपतियों की आमदनी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आज भी रिपोर्ट कहता है कि तीन प्रतिशत पूंजीपतियों के पास देश का 70 प्रतिशत पूंजी है. इन अमीरों पर कर की प्रतिशत बढ़ाकर भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि किया जा सकता था. टैक्स अदा करने वालों को 7 लाख रुपये छूट दे गई है, परंतु 15 लाख से अधिक आय वालों को केवल 30 प्रतिशत ही देना पड़ेगा. बल्कि इस स्लैब को बढ़ाया जाना चाहिए था."
"कृषि विकास योजना में किया जाना चाहिए था वृद्धि":तेजराम विद्रोही ने कहा कि "भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है. कोरोन काल में जहां भारत की अर्थव्यवस्था ऋणात्मक रूप से 23 प्रतिशत नीचे चला गया था. वहां भारतीय कृषि का योगदान अर्थव्यवस्था में धनात्मक 3 प्रतिशत था. वही अति अमीर कॉरपोरेट मुनाफा बटोरने में लगे रहे. अर्थव्यवस्था में कृषि के योगदान को देखते हुए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में वृद्धि किया जाना चाहिए था."