रायपुर: डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस घटना की पूरी छानबीन की गई. 29 नवंबर को महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने राजनांदगांव जिले का दौरा किया. उन्होंने मानव तस्करी की जांच से जुड़े प्रभारियों से भी बातचीत की है.
यह मामला अत्यंत संवेदनशील है. प्रथम दृष्टया यह मामला किसी एक महिला की मानव तस्करी का नहीं है. इसमें एक संगठित समूह के होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने के भी संकेत मिले हैं. पुलिस ने महिला आयोग को बताया कि मानव तस्करी मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 3 लोग फरार हैं. पुलिस की एक टीम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा रवाना की गई है.
अब भी 11 महिलाएं लापता
डॉ. किरणमयी नायक ने पिछले दिनों राजनांदगांव में प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि डोंगरगढ़ क्षेत्र से कुल 35 महिलाओं के लापता होने की सूचना मिली थी. 24 लापता महिलाओं का मामला सुलझा लिया गया था और अब भी 11 लापता के मामले पेंडिंग है. मानपुर क्षेत्र में भी ऐसे प्रकरण हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मानपुर ही नहीं बल्कि राजनांदगांव सहित दूसरे जिलों में भी महिलाओं के लापता होने के प्रकरण के संबंध में जानकारी मिली है.