रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक को एक बार फिर से राज्य महिला आयोग की कमान सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किरणमयी नायक को आयोग का अध्यक्ष बनाया है. इसके पहले 21 जुलाई 2020 को किरणमयी नायक ने आयोग के अध्यक्ष के तौर पर पद भार ग्रहण किया था. साल 2020 से 21 जुलाई 2023 तक अध्यक्ष के तौर पर किरणमयी नायक का तीन साल का कार्यकाल पूरा हुआ. जिसके बाद एक बार फिर 24 जुलाई 2023 को किरणमयी नायक ने नए कार्यकाल का पदभार ग्रहण किया.
किरणमयी नायक पर दोबारा क्यों जताया गया भरोसा :मुख्यमंत्री की ओर से राज्य महिला आयोग को DMF राशि मिली थी. जिससे मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ चला. जिसका लाभ लाखों की संख्या में महिलाओं और बच्चियों को मिला है. पूरे छत्तीसगढ़ में किरणमयी नायक का चार बार दौरा हो चुका है. 200 से अधिक सुनवाई हो चुकी है. घर पहुंच सेवा महिलाओं को मिल रही है. निशुल्क और तुरंत न्याय मिल रहा है. शायद यही कारण है कि माननीय मुख्यमंत्री ने दोबारा किरणमयी को जिम्मेदारी सौंपी है.
" आज मैंने अपने नए कार्यकाल का पदभार ग्रहण किया. इसके पहले माननीय मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लिया. मैंने, मुख्यमंत्री को अपने 3 साल के कार्यों का ब्यौरा भी दिया" -किरणमयी नायक, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग