छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौर्य के बयान पर किरण सिंहदेव का पलटवार, कहा- "ऐसे बयानों की वजह से है आज उनकी यह स्थिति" - controversial statement

Kiran Singhdeo Attacks Swami Prasad Maurya कार सेवकों पर गोलीबारी को जायज ठहरने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर राजनीति गरमा गई है. छग बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने मौर्य के बयान पर करारा पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने ममता बेनर्जी के बयान पर तंज कसा है.

kiran singhdeo attacks swami prasad Maurya
मौर्य पर किरण सिंहदेव का बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 8:36 PM IST

मौर्य पर किरण सिंहदेव का बयान

रायपुर: रामलाल आंदोलन के दौरान कार सेवकों पर गोली चलाए जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान का मामला गरमा गया है.छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि इसी तरह के बयान की वजह से आज उनकी यह स्थिति हो गई है.

मौर्य के बयान पर किरण का पलटवार: मौर्य के विवादित बयान पर छग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "स्वामी प्रसाद मौर्य से इससे ज्यादा की उम्मीद भी क्या की जा सकती है. उनका बयान हमेशा बेतुका और अटपटा रहता है. वे इस तरीके के कारनामे करते रहते हैं, इसी कारण आज उनकी यह स्थिति है. जिस सरह से इन लोगों ने राम और राम भक्तों को अपमानित करने का काम किया, अपने शब्दों के बाण चलाए, उसका फल वह भुगत रहे हैं."

ममता के बयान पर किरण का तंज: ममता बनर्जी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को चुनावी हथकंडा बताया है. ममता के इस बयान पर किरण सिंह देव ने कहा, "उन्हें कहने दीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यही कहते कहते वह लोग शिखर में पहुंच जाएंगे."

क्या है पूरा मामला: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामलला आंदोलन के दौरान कारसेवकों पर गोलीकांड को जायज ठहराया है. उन्होंने कहा है कि, "एसपी सिंह बघेल हमारे बहुत अच्छे साथी रहे हैं और जिस समय अयोध्या में राम मंदिर की घटना घटी थी, वहां पर बिना किसी न्यायपालिका के निर्देश के, बिना किसी प्रशासनिक आदेश के, बड़े पैमाने पर अराजक तत्वों ने जो तोड़फोड़ की थी, तत्कालीन सरकार ने संविधान और कानून की रक्षा के लिए, अमन चैन कायम रखने के लिए उस समय गोली चलवाई थी. वो सरकार का अपना कर्तव्य था और सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था."

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल छात्रा का नक्सली कर रहे इलाज, पुलिस ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, समय पर वाहनों का संचालन जारी
छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details