छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में पीलिया का कहर, 9 बच्चे बीमार, 2 की हालत गंभीर - बिमारी

कुशालपुर के वार्ड क्रमांक 64 में 9 बच्चे पीलिया से ग्रसित पाए गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. गंभीर बच्चों का इलाज हॉस्पिटल में जारी है. बाकी सभी घर पर दवा ले रहे हैं.

राजधानी में पीलिया का कहर

By

Published : Jun 15, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 1:54 PM IST

रायपुर: मौसम बदलते ही बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. राजधानी में पीलिया का प्रकोप शुरू हो गया है. शहर में एक ही इलाके के 9 बच्चे पीलिया से पीड़ित पाए गए हैं.

राजधानी में पीलिया का कहर

कुशालपुर के वार्ड क्रमांक 64 में 9 बच्चे पीलिया से ग्रसित पाए गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. गंभीर बच्चों का इलाज हॉस्पिटल में जारी है. बाकी सभी घर पर दवा ले रहे हैं.

राजधानी में पीलिया का कहर
  • मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि पीलिया इसलिए भी मोहल्ले में फैला है क्योंकि जो नालियां हैं, उनमें जो पाइप लगाया गया है उससे लीकेज होता रहता है. लोगों का कहना है कि इससे बहुत परेशानी होती है.
  • ETV भारत की टीम ने जहां पर पड़ताल की तो पाया कि वाकई में पाइपलाइन नालियों के पास से लीकेज है. नालिया गंदी हैं तो जाहिर सी बात है गंदगी पानी में मिल रही है और यही पानी यहां रहने वाले लोग पी रहे हैं.
  • यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पानी काफी गंदा आता है. जो पानी नगर निगम के द्वारा लोगों तक पहुंचता है वो पीने लायक नहीं होता है. लिहाजा बीमारी फैलने की ये बड़ी वजह है.
  • लोगों ने संबंधित पार्षद, नगर निगम जैसी तमाम जगहों पर अपनी शिकायत की है लेकिन अब तक न तो नगर निगम ने आंखें खोली हैं और न ही पार्षद का ध्यान इस ओर गया है.
  • यहां से बगल में लगा हुआ एक तालाब भी है. जिसमें बेहद गंदगी है. लोगों के घर की नालियां उस तालाब में खुलती हैं, जिससे कि घर का पूरा कचरा उस तालाब में जाता है. यह भी एक बहुत बड़ा कारण है उस क्षेत्र में पीलिया फैलने का.
  • लोगों ने यहां सफाई न होने का आरोप लगाया है. ये इलाका जिस विधानसभा क्षेत्र में आता है, बृजमोहन अग्रवाल वहां से विधायक हैं.
  • लोगों ने उनसे भी शिकायत की लेकिन उन्होंने भी अपने क्षेत्र के हिस्से में अब तक ध्यान नहीं दिया है.
  • लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम यहां पर आई थी जो यह कह कर चली गई है कि बच्चों ने जरूर पाउच वाला पानी या फिर बर्फ की आइसक्रीम खा ली होगी इसलिए बीमार पड़ गए हैं.
Last Updated : Jun 15, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details