रायपुर: राजधानी रायपुर में नाबालिग के अपहरण और हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर रायपुर (kidnaper arrested from Kolkata) लाई है. आरोपी महीनों से फरार चल रहा था और वह कोलकाता के हुबली में छुपा (who tried to kidnap child in raipur) हुआ था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस कोशिश कर रही थी. आरोपी का लिंक मिलते ही टीम कोलकाता के लिए रवाना की गई. कोलकाता से पेनू उर्फ शेख महबूब को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी पुलिस ने पहले ही कर ली थी. Raipur crime news
क्या है मामला: मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. जहां संजय नगर इलाके में घर के बाहर खेल रहे 8 साल के मासूम का अपहरण करने की कोशिश की गई थी. अपरहण में असफल होने पर बदमाशों ने बच्चे पर जानलेवा हमला किया था. गंभीर हालत में परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना तीन अगस्त 2022 की शाम की थी. इसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद आरोपी की पहचान हो गई थी. पुलिस मामले में शेख कुर्बान को अपहरणकर्ता समझ रही थी, लेकिन शेख महबूब जो कि उसका परिचित है, दोनों ने अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने बच्चे के ठीक होने के बाद पूछताछ की और उससे जानकारी जुटाई, तो उसने बताया कि घटना के समय शेख महबूब मौजूद भी था.
Raipur crime news: रायपुर में बच्चे के अपहरण की कोशिश का मामला, आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार - रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी
Raipur crime news राजधानी रायपुर में नाबालिग के अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फरार आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर रायपुर लाया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
अपहरण की कोशिश करने वाला कोलकाता से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत प्लांट में हादसा, स्टोरेज टैंक ब्लास्ट में एक कर्मी की मौत
कोलकाता में छिपा था बदमाश:रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "घटना का मास्टरमाइंड शेख महमूद को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी शेख गुलाम मुस्तफा उर्फ कुर्बान (28 साल) को हुबली कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू भी जब्त किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है."