छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: खोरदा रोड-सूरत-खोरदा रोड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस की शुरुआत - Weekly Superfast Special Express train

छत्तीसगढ़ में एक और साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. SECR से होकर जाने वाली खोरदा रोड-सूरत-खोरदा रोड सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है.

raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Sep 25, 2020, 10:52 AM IST

रायपुर: 27 सितंबर 2020 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से होकर जाने वाली खोरदा रोड-सूरत-खोरदा रोड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा दी जा रही है. 02827/02828 खोरदा रोड-सूरत-खोरदा रोड तक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 27 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा.

02827 खोरदा रोड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 27 सितंबर से 18 अक्टूबर 2020 तक हर रविवार को खोरदा रोड से रवाना होगी और गाड़ी अगले दिन सुबह साढ़े 9 बजे रायपुर पहुंचेगी. वहां से ट्रेन 9:50 बजे रवाना होकर दुर्ग 10:40 पर पहुंचेगी और यहां से 10:45 में रवाना होगी. इसी तरह 02828 सूरत खोरदा रोड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 29 सितंबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 तक हर मंगलवार को होगा. इस गाड़ी का परिचालन सूरत से होगा. यह गाड़ी रात 1:40 बजे दुर्ग पहुंचकर 1:45 बजे वहां से रवाना होगी और रायपुर 2:35 बजे पहुंचकर यहां से 2:55 बजे रवाना होगी. इस गाड़ी में 22 कोच रहेंगे.

पढ़ें- सरगुजा: हाथियों का उत्पात जारी, धान और मक्के की फसलों को पहुंचा रहे नुकसान


रायपुर से पहले 18 ट्रेन का हो रहा परिचालन

बता दें कि रायपुर से पहले ही 18 ट्रेनें चलाई जा रही है, जिसमें से 7 जोड़ी ट्रेन दूसरे राज्यों से चलकर रायपुर होते हुए दूसरे राज्य जा रही है. तीन ट्रेनें प्रदेश में चलाई जा रही हैं. वहीं एक ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस राजधानी से होकर दिल्ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details