रायपुर:प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह ने 30 मीटर मेंस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. ओवरऑल प्रदर्शन के मामले में कुबेर सिंह दूसरे पोजिशन पर रहे. वहीं आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर विमेंस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है.
25 मई को बिलासपुर में हुआ था ट्रायल:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. राज्य के प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में 25 मई को अलग अलग स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया गया था.