छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: उफान पर खारुन नदी, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोगों के साथ हो सकता है बड़ा हादसा - no safety in kharun river

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के कारण यहां की नदियां उफान पर है. रायपुर की जीवनदायिनी खारुन नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. इस बीच लोग नदी के किनारे फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी है. वहीं प्रशासन ने भी अभी तक सुरक्षा इतंजाम नदी के पास नहीं किए हैं.

kharun river is overflowing
नदी किनारे सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग

By

Published : Jun 27, 2020, 3:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश से प्रदेश की नदियां उफान पर है. लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रायपुर की जीवनदायिनी खारुन नदी में भी जल प्रवाह तेज हो गया है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोग नदी के किनारे सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं. जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी है.

उफान पर खारुन नदी

छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश से कई नदी-नालों के जलस्तर बढ़ गए हैं. बात करें रायुपर क्षेत्र की जीवनदायिनी खारुन नदी की, तो यहां भी वहीं नजारा देखने को मिल रहा है. खारुन नदी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

महादेव घाट जो खारुन नदी के पास है और लोगों के आकर्षण का केंद्र है, वहां पर भी नदी के उफान का नजारा देखने लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लोग नदी के किनारे जाकर सेल्फी ले रहे हैं. जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

प्रशासन ने नदी के पास किसी तरह की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं. न ही सुरक्षा जवानों की तैनाती नदी के पास की गई है. ऐसे में दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है.


हर साल खारुन नदी में तीन से चार लोगों की होती है मौत

पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखें तो हर साल खारुन नदी में तीन से चार लोगों की डूबने से मौत होती है. इससे पहले भी कई बार सेल्फी लेने और नदी के पास जाने पर बड़ा हादसा हो चुका है. ऐसे में प्रशासन को बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात कराने चाहिए ताकि किसी प्रकार से जनहानि न हो और लोग नदी के इतने करीब न जा पाएं.

कब-कब हुआ है हादसा

  • अगस्त 2019 में दो युवकों की खारुन नदी में डूबने से मौत
  • नवंबर 2018 में अस्थि विसर्जन के दौरान डूबने से एक शख्स की मौत
  • नवंबर 2017 को पिकनिक मनाने गए चार युवकों की खारुन नदी में डूबने से मौत
  • सितंबर 2017 में गणपति विसर्जन के दौरान खारुन नदी में डूबने से एक युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details