छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kharmas month 2021: इस कारण खरमास में होती है मांगलिक कार्यों की मनाही - खरमास में नहीं होता कोई शुभ काम

खरमास माह 2021 (Kharmas month 2021) दिसंबर 14 से शुरू होकर जनवरी 14 तक रहता है. इन दिनों कोई शुभ कार्य नहीं की जाती है. आईए आपको हम बताते हैं कि आखिरकार खरमास में शुभ काम क्यों नहीं किया (Good work does not happen in Kharmas) जाता.

good work does not happen in kharmas
खरमास में होती है मांगलिक कार्यों की मनाही

By

Published : Nov 28, 2021, 2:21 PM IST

रायपुरःहर वर्ष मार्गशीर्ष माह और पौष माह के बीच में खारमस लगता है.जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास (Kharmas month 2021) की शुरुआत होती है. एक माह तक धनु राशि में रहने के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है...तब जाकर खरमास का समापन होता है. ज्योतिष की मानें तो खरमास का समय पूजा-पाठ के लिए तो शुभ माना जाता है. लेकिन इस मास में मांगलिक कार्यों की मनाही होती (Good work does not happen in Kharmas) है.

अबकी खरमास माह की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है और 14 जनवरी के दिन इसका समापन होगा. इस दौरान सभी मांगलिक कार्य जैसे शादी, सगाई, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश, मुंडन आदि तमाम शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. साथ ही नया घर या वाहन आदि खरीदने की भी मनाही होती है.

इन कार्यों की मनाही

ज्योतिषों की मानें तो सूर्य हर राशि में एक माह तक रहते हैं और इसके बाद राशि बदलते हैं. ऐसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है, तो खरमा लग जाता है. धनु गुरु बृहस्पति की राशि है. मान्यता है कि सूर्य देव जब भी देवगुरु बृहस्पति की राशि पर भ्रमण करते हैं, तो मनुष्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे में उनका सूर्य कमजोर हो जाता है और उन्हें मलीन माना जाता है. सूर्य के मलीन होने के कारण इस माह को मलमास भी कहा जाता है.

Wedding special 2021: बेटी के ब्याह के बाद विदाई के वक्त इन खास बातों का रखें विशेष ध्यान

सूर्य की कमजोर स्थिति में नहीं होता मांगलिक कार्य

शास्त्रों की मानें तो इस दौरान गुरू के स्वभाव में उग्रता आ जाती है. हिंदू धर्म में सूर्य को मजबूत देवता माना जाता है. ऐसे में सूर्य की कमजोर स्थिति को शुभ नहीं माना जाता. बृहस्पति को देवगुरू कहा जाता है और उनके स्वभाव में उग्रता शुभ नहीं होती. इसलिए खरमास माह में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य की मनाही होती है.

खरमास की पौराणिक कथा

खरमास को लेकर एक पौराणिक कथा प्रचलित है. भगवान सूर्यदेव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर लगातार ब्रह्मांड की परिक्रमा करते है. सूर्यदेव को कहीं भी रुकने की इजाजत नहीं है. लेकिन रथ में जुड़े घोड़े लगातार चलने और विश्राम न मिलने के कारण थक जाते हैं. घोड़ों की ऐसी हालत देखकर सूर्यदेव का मन भी एक बार द्रवित हो गया. और घोड़ों को तालाब के किनारे ले गए. लेकिन सूर्यदेव को तभी यह भी आभास हुआ कि अगर रथ रुका तो अनर्थ हो जाएगा.लेकिन जब वे तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि वहां दो खर मौजूद हैं. भगवान सूर्यदेव ने घोड़ों को पानी पीने और विश्राम देने के लिए वहां छोड़ दिया और खर यानी गधों को रथ में जोड़ लिया.

गधों को सूर्यदेव का रथ खींचने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. इस दौरान रथ की गति हल्की हो जाती है. इस दौरान जैसे-तैसे सूर्यदेव इस दौरान एक मास का चक्र पूरा करते हैं. इस बीच घोड़े भी​ विश्राम कर चुके होते हैं. इसके बाद सूर्य का रथ फिर से अपनी गति में लौट आता है. इस तरह हर साल ये क्रम चलता रहता है. इसीलिए हर साल खरमास लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details