छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ से JCCJ विधायक देवव्रत सिंह का हार्ट अटैक से निधन, शाम 4 बजे अंतिम संस्कार - अमित जोगी

खैरागढ़ से JCCJ विधायक देवव्रत सिंह का हार्ट अटैक से निधन (MLA Devvrat Singh dies ) हो गया है. रात 3 बजे के आसपास की घटना है. शाम 4 बजे अंतिम संस्कार होगा. सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी.

MLA Devvrat Singh dies
JCC(J) विधायक देवव्रत सिंह

By

Published : Nov 4, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Nov 4, 2021, 1:56 PM IST

रायपुर: खैरागढ़ रियासत के राजा और JCCJ विधायक देवव्रत सिंह का (Khairagarh MLA Devvrat Singh ) हार्ट अटैक से निधन हो गया है. रात 3 बजे के आसपास की घटना है. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो (Devvrat Singh dies of heart attack ) गई. वर्तमान में JCCJ से विधायक थे. राजनांदगांव के पूर्व सांसद और कांग्रेस से एक बार विधायक भी रह चुके हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अलग होकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी से चुनाव लड़ा और विधायक बने थे.

समर्थकों की जुट रही भीड़

देवव्रत सिंह की मौत से उनके समर्थकों में दुख की लहर है. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए खैरागढ़ के कमल विलास महल में रखा गया है. अंतिम दर्शन के बाद खैरागढ़ के मुक्तांजलि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है.

PM मोदी नौशेरा में जवानों के साथ मनाएंगे दीपावली : सूत्र

देवव्रत सिंह की अंतिम यात्रा कमलविलाश पैलेस से दोपहर 1 बजे निकली जाएगी. नगर भ्रमण के बाद शाम 4 बजे शिवमन्दिर में अंत्येष्ठि का कार्यक्रम किया जाएगा.

अमित जोगी ने ट्वीट कर जताया दुख

खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के निधन पर JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने ट्वीट कर दुख जताया हैं. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के निधन के समाचार से पूरा प्रदेश स्तब्ध है. उनसे मेरे व्यक्तिगत सम्बंध 1998 से हैं. हमारी 25 दिन पहले ही मुलाकात हुई थी. हमेशा की तरह उन्होंने मेरा एक बड़े भाई की तरह मनोबल बढ़ाया था. इतने युवा, समझदार और अनुभवी नेता के अचानक चले जाने से छत्तीसगढ़ की राजनीति में अधूरपन आ गया है. जिसे आसानी से पूरा नहीं किया जा सकता'.

छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने विधायक और पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. बघेल ने कहा है कि 'छत्तीसगढ़ ने एक ऊर्जावान और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को खो दिया है. देवव्रत सिंह का कम उम्र में निधन प्रदेश की राजनीति को अपूरणीय क्षति है. देवव्रत सिंह खैरागढ़ विधानसभा से चार बार विधायक और एक बार राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं. मुख्यमंत्री ने देवव्रत सिंह के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री बघेल ने देवव्रत सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश दिए हैं'.

Last Updated : Nov 4, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details