छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल समेत भाजपा के दिग्गज नेता करेंगे प्रचार - खैरागढ़ में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. खैरागढ़ में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी 6 और 7 मार्च को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आज वे 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं.

Union Minister Prahlad Patel
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

By

Published : Apr 5, 2022, 1:31 PM IST

रायपुर: खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है. भाजपा , कांग्रेस और जनता कांग्रेस तीनों ने अपनी पूरी ताकत खैरागढ़ उपचुनाव को जीतने के लिए झोंक दी है. भाजपा और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता पहले से ही खैरागढ़ में जमे हुए हैं. खैरागढ़ उपचुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है. इसमें से पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पहले से ही खैरागढ़ में सभाएं ले रहे हैं. भाजपा चुनाव प्रचार थमने से पहले लगातार सभाएं करने पर जोर दे रही है.

यह भी पढ़ें:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाली प्रचार की कमान

12 अप्रैल को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान:12 अप्रैल को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान होना है. 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. अब तक खैरागढ़ में हुए चुनाव की बात करें तो साल 2018 में खैरागढ़ चुनाव में जनता कांग्रेस के देवव्रत सिंह ने भाजपा के कोमल जंघेल को करीब 870 वोटों से मात दी थी. 2013 के खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. 2008 में खैरागढ़ की सीट भाजपा के पास थी. भाजपा के कोमल जंघेल ने 2008 में खैरागढ़ विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं 2003 में कांग्रेस के देवव्रत सिंह ने खैरागढ़ में चुनाव जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details