रायपुर: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जीत हासिल कर ली है. वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल को 20 हजार से अधिक मतों से मात दी. राजनीति के जानकार मानते हैं कि, इस चुनाव में भी मतदाताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के काम पर मुहर लगाई है. राजनीतिक प्रेक्षक यह भी मानते हैं कि कांग्रेस द्वारा खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा ने मास्टर स्ट्रोक का काम किया है.
खैरागढ़ को जिला बनाने की सीएम ने की घोषणा, लोगों में खुशी का माहौल
हार से बढ़ी बीजेपी की चुनौती: उचित शर्मा का कहना है कि ,प्रदेश में हुए पिछले तीन उपचुनावों में मिली हार के बाद खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा को जीत की उम्मीद थी. बीजेपी ने कोमल जंघेल के रूप में प्रत्याशी का चयन भी अच्छा किया था. जंघेल 2018 के विधानसभा चुनाव में केवल 800 वोटों से हारे थे. जातिगत समीकरण में भी जंघेल उपयुक्त प्रत्याशी माने जा रहे थे. बीजेपी नेताओं ने भी जंघेल के पक्ष में जमकर पसीना बहाया . लेकिन कांग्रेस के जिला बनाने के वायदे ने भाजपा को खैरागढ़ की सियासी रियासत से बाहर कर दिया. राजनीतिक प्रेक्षक उचित शर्मा के अनुसार यह हार भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री और प्रदेश भाजपा प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी की भी चुनाैती बढ़ाएगी.
जोगी कांग्रेस को भी लगा तगड़ा झटका: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का नतीजा, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी के लिए भी सदमें से कम नहीं है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जोगी ) पार्टी से देवव्रत सिंह खैरागढ़ से विधायक थे , जिनकी मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ , लेकिन इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए .खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जातिगत समीकरण को देखें तो यह सीट लोधी बाहुल्य है . इसी वजह से दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल , कांग्रेस और बीजेपी ने लोधी समाज से प्रत्याशी बनाकर इस वर्ग को साधने की कोशिश की .