छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

key reasons for bjp victory: कांग्रेस के गढ़ छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कैसे की सेंधमारी, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने हार पर क्या कहा ?

key reasons for bjp victory and congress loss छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार को पार्टी ने जनता का आशीर्वाद समझ सिर माथे से लगाया. खुद भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी शैलजा ने बीजेपी को बधाई दी. पार्टी ने कहा कि जनता क्यों हमसे रुठ गई इसका विश्लेषण जरुर करेंगे. हमसे क्या भूल हुई की हम जनता की जन भावनाओं को भांपने में फेल साबित हुए. Chhattisgarh assembly elections 2023

key reasons for bjp victory and congress loss
जीत के जश्न में डूबी बीजेपी का कांग्रेस पर तंज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:25 PM IST

कांग्रेस के नेता हार के दलदल में डूबे

रायपुर:कांग्रेस की करारी हार पर पार्टी का स्थानीय नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व दोनों कुछ भी बोलने से बच रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि हम हारे है हताश नहीं हुए. पार्टी को जो नतीजे मिले उसका पार्टी विश्लेषण करेगी. शैलजा ने साफ किया कि हम आगे भी राहुल और खड़गे के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ते रहेंगे. हार से सबक लेंगे और लोकसभा की तैयारियों को मजबूत करेंगे. शैलजा ने माना की जनता हमसे नाराज थी और हम जनता की भावनाओं को भांप नहीं पाए. पार्टी भी ये जानना चाहती है कि आखिर हम अपना संदेश जनता तक पहुंचाने में क्यों असफल साबित हुए.

'' हमने भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया, लोगों का आशीर्वाद हमें वोट के रुप में मिला. राज्य का कोई भी वर्ग भूपेश बघेल सरकार से खुश नहीं था. मैं पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वस्त था. कांग्रेस को केवल ये चिंता थी कि उनका परिवार कैसे चलेगा, जनता की परवाह कभी नहीं की." ओम माथुर, बीजेपी चुनाव प्रभारी

''बाबा का भ्रमजाल'':बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि बाबा ने भी चुनावों तक भ्रमजाल फैलाए रखा. सरकार को कोसते रहे कभी कहते थे कि मंत्रीपद छोड़ दूंगा कभी कहते थे पार्टी ने मेरी बात नहीं मानी. साढ़े चार साल तक अंदरखाने में भूपेश बघेल से सीएम पद को लेकर जूझते रहे. जब कांग्रेस ने अंतिम के 6 महीनों के लिए कुर्सी तो झट से कुर्सी पर बैठ गए. साजा से ईश्वर साहू की जीत पर नितिन नवीन ने कहा कि जब टिकट के लिए उनको बीजेपी दफ्तर बुलाया गया. उसी वक्त उनको देखकर हमने ये तय कर लिया कि इनको टिकट देना ये जीत कर आएंगे. ईश्वर साहू ने भी कहा कि सरकार से उनको न्याय नहीं मिला अब वो न्याय पाने के लिए इस सरकार से लड़ेंगे.

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
2023 की करारी हार से कांग्रेस को मिला सबक, भूपेश बघेल के नवरत्न हारे, एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल
मोदी की गारंटी ने बदला छत्तीसगढ़ियों का मन! कांग्रेस की करारी हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details