रायपुर :रायपुर नगर निगम के बजट में बड़े नालों के निर्माण, सीमेंट रोड, सड़क डामरीकरण के साथ ही चौराहों के ब्यूटिफिकेशन के लिए प्रावधान रखा गया है. ड्रेनेज सिस्टम के साथ ही G20 समिट का ध्यान रखा गया है. प्लेग्राउंड्स और गार्डन के साथ ही हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे पर फोकस है.
Raipur Muncipal Budget : रायपुर निगम बजट की बड़ी बातें - आधुनिक शौचालय निर्माण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
रायपुर नगर निगम के साल 2023-24 के बजट का आकार 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार है. 74 लाख 68 हजार घाटा और अनुमानित आय 1607 करोड़ 99 लाख 76 हजार रुपए का अनुमान है. रायपुर नगर निगम ने 235 करोड़ 58 लाख रुपए की राजस्व वसूली का टारगेट रखा है. आइये जानते हैं रायपुर नगर निगम बजट की बड़ी बातें. raipur muncipal corporation budget
रायपुर निगम का बजट पेश
रायपुर नगर निगम बजट की बड़ी बातें
- बड़े नालों का निर्माण के लिए 15 करोड़
- सीमेंट मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़
- सड़क डामरीकरण के लिए 10 करोड़ 50 लाख
- चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ 50 लाख
- ट्रैफिक सुधार जागरूकता के लिए 2 करोड़
- फूटपाथ एवं पेवर निर्माण के लिए 4 करोड़ 75 लाख
- खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए 93 करोड़ 41 लाख 76 हजार का प्रावधान
- इनमें प्रमुख व्यय मच्छर उन्मूलन, आवारा कुत्तों के बाध्याकरण, सफाई मित्र योजना शामिल
- डेड बॉडी रखने के लिए फिजर 10 लाख रुपए का प्रावधान
- रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़
- G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
- फूल चौक से आजाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगो की सहमति से किया जाएगा
- 1000 सीट शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू किया जाएगा
- अगले 2 साल में खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नए कलेवर दिया जाएगा
- नगर पालिक निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विशेस सुरक्षा अंर्तगत महिला समिति का गठन किया जाएगा
- डॉग शेल्टर के निर्माण के लिए पहले चरण में 48 लाख 59 हजार का प्रावधान
- शहर के प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे आधुनिक शौचालय निर्माण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
- आधुनिक शौचालय निर्माण और प्रकाश व्यवस्था के लिये 5 करोड़ का प्रावधान किया किया गया
- आवारा कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर बनाने की घोषणा हुई
- कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 7 करोड़ का प्रावधान
- 70 वार्डों में बुजुर्गों के लिये चौपाल का निर्माण
- सभी जोन में बेसहारा बुजुर्गों के लिए आसरा गृह का निर्माण करने का ऐलान
- लाखे नगर से आमापारा अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य के लिए 5 करोड़ देने की घोषणा
- शहर के तालाबों और उद्यानों के सौंदर्यीकरण का ऐलान
Last Updated : Mar 21, 2023, 5:50 PM IST