छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार कर रही किसानों से वादाखिलाफी: केदार गुप्ता

किसानों का कर्जमाफ न करने को लेकर सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता

By

Published : Oct 22, 2019, 4:37 PM IST

रायपुर:सीएम बघेल के किसानों के कर्जमाफी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर मेनिफेस्टो में झूठे वादे करने का आरोप लगाया है.

भूपेश सरकार कर रही किसानों से वादाखिलाफी: केदार गुप्ता

केदार गुप्ता ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में झूठे वादे किए थे जब सभी चुनाव और उप चुनाव निपट गए, उसके बाद अब सरकार अपनी बात से पलट रही है उन्होंने अपने घोषणापत्र में साफ लिखा था कि वे किसानों का कर्ज माफ करेंगे.'

मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को यह कहा था कि अब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाएगा. इस बयान का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'सरकार ने ये वादा किया था कि किसानों का कर्ज एक बार माफ किया जाएगा, कर्ज अब बार-बार माफ नहीं किया जाएगा. धान का समर्थन मूल्य 2500 देने का वादा किया था और हर बार देने का वादा किया था ये वादा सरकार निभाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details