रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के बीच रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा "आगामी 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस का महाधिवेशन होना है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. महाधिवेशन के कार्यक्रम स्थल पर बैठक की जाएगी. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाना है." वहीं भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा की सफलता देख भाजपा परेशान है. भाजपा हमारे यात्रा के दिनभर पीछे पड़े रहती थी. राहुल गांधी ने बड़ा संदेश पहुंचाया है."
आयोजन स्थल का लिया जायजा: एयरपोर्ट से सभी कांग्रेसी नेता नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे. वहां महाधिवेशन की तैयारियों से जुड़े पदाधिकारियों और अफसरों ने एक ब्रीफिंग दी. उसके बाद सभी नेता मेला स्थल पहुंचे, जहां कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन होना है. वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अधिकारियों ने आयोजन स्थल के पूरे नक्शे के साथ पूरे योजना की बारीक जानकारी केसी वेनुगोपाल को दी.
सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित देशभर से कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस अधिवेशन को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस व्यापक स्तर पर तैयारी में जुट गई है. वहीं इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का भी छत्तीसगढ़ आना लगातार जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर रायपुर पहुंचे हैं.