रायपुर:अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. वहीं रायपुर से मुस्लिम समाज के शहर-ए-काजी मो. अली फारूखी ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अयोध्या: रायपुर के काजी बोले- 'फैसले का सम्मान करना चाहिए' - अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला
अयोध्या पर आए फैसले के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. रायपुर के काजी ने कहा कि सबको निर्णय का सम्मान करना चाहिए.
मो. अली फारूखी
काजी ने कहा कि आज जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है सभी लोगों को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए. सुप्रीमकोर्ट ने जो फैसला दिया है उसका स्वागत करना चाहिए. अमन और शांति बनाए रखनी चाहिए.
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. पांचों जजों ने एकमत से निर्णय दिया. इसके अनुसार विवादास्पद जमीन ट्रस्ट को सौंपी जाएगी. केन्द्र सरकार ट्रस्ट को बनाएगी. मुस्लिम पक्षों को अलग से पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है.