छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बीजेपी शासित राज्यों से आ रही अवैध शराब, बॉर्डर पर बनाए जाएंगे थाने' - शराबबंदी

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि भाजपा शासित राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ आ रही है. बॉर्डर पर थाने और चौकियां बनाई जाएंगी.

kawasi lakhma
कवासी लखमा

By

Published : Mar 11, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 5:49 PM IST

रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रही अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर थाना और पुलिस चौकी बनाए जाने की बात कही है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अवैध शराब का कारोबार पड़ोसी राज्य की भाजपा की मिलीभगत से हो रहा है.

छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी

कवासी लखमा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर थाना और पुलिस चौकी खोले जाने से प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसी जा सकेगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जिन पड़ोसी राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब भेजी जा रही है.

पढ़ें: एमपी के सियासी घमासान के बीच दिल्ली गए बघेल, सियासी हलचल तेज

लखमा ने पूर्वर्ती रमन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भाजपा शराबबंदी की मांग तो कर रही हैं, लेकिन पिछले 15 सालों में इन्होंने एक भी शराब की दुकान बंद नहीं की है, जबकि कांग्रेस सरकार हर साल शराब की दुकानें बंद कर रही है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details