रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रही अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर थाना और पुलिस चौकी बनाए जाने की बात कही है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अवैध शराब का कारोबार पड़ोसी राज्य की भाजपा की मिलीभगत से हो रहा है.
कवासी लखमा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर थाना और पुलिस चौकी खोले जाने से प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसी जा सकेगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जिन पड़ोसी राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब भेजी जा रही है.