छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawasi Lakhma on Sharab Bandi: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी, शराब दुकान खोलने के लिए मिल रहा आवेदन: आबकारी मंत्री कवासी लखमा - आबकारी मंत्री कवासी लखमा

Kawasi Lakhma Big statement on Sharab Bandi:कवासी लखमा ने फिर शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. लखमा ने साफ तौर पर कह दिया है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं हो सकती. लखमा ने साफ कहा है कि अब तक उनके कार्यकाल में शराब दुकान बंद करने को लेकर आवेदन नहीं मिले हैं.

Kawasi Lakhma Big statement
कवासी लखमा का बड़ा बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 9:25 PM IST

शराबबंदी पर कवासी लखमा का बड़ा बयान

रायपुर:एक बार फिर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री ने शराबबंदी न होने की बात कही है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि, " छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं हो सकती." लखमा के इस बयान से साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं कर सकती है. लखमा के इस बयान से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है.

कवासी लखमा का बयान: प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आबकारी मंत्री ने साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी. लखमा ने कहा कि, "मुझे 5 साल हो गए आबकारी मंत्री बने. लेकिन आज तक एक भी शराब दुकान को बंद करने के लिए आवेदन नहीं मिला है. बल्कि शराब दुकान खोलने के लिए लगातार लोग आवेदन कर रहे हैं."

Kawasi Lakhma targets BJP: भाजपा को झंडा उठाने के लिए कोई नहीं मिल रहा तो परिवर्तन कैसे होगा: कवासी लखमा
Kawasi Lakhma Attack On BJP: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा- वो जितना परेशान करेंगे उतना कांग्रेस को होगा फायदा
Lakhma Statement On Tadmetla Encounter: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, ताड़मेटला एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच

कमेटी में शामिल नहीं हुए बीजेपी नेता: कवासी लखमा ने कहा कि, "हमने इसके लिए विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई हैं. इसमें बीजेपी के सदस्य शामिल नहीं हुए. यह सिर्फ मुंह से शराबबंदी की बात करते हैं. प्रदेश में शराबबंदी कभी नहीं होगी. कोरोना काल में 2 महीने शराब बंद थी. उस दौरान रायपुर और बिलासपुर में कई लोगों की जहरीले शराब पीने से मौत हो गई. जिस दिन छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी. लोग यूपी, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों से शराब ले आएंगे. "

कांग्रेस ने किया था शराबबंदी का वादा:कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में सरकार आने के बाद शराबबंदी का वादा किया था. कांग्रेस सरकार को लगभग 5 साल का समय होने वाला है. लेकिन अब तक प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ऐसे में आबकारी मंत्री के बयान से ये साफ हो गया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव तक शराबबंदी नहीं होने वाली है. बता दें कि अब तक कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी नेताओं की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details