रायपुर :आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. ETV भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अजीत जोगी गरीबों के मसीहा थे. उनके जैसा ताकतवर नेता नहीं देखा. अजीत जोगी की बातें पत्थर की लकीर होती थीं. उन्होंने कहा कि वे अजीत जोगी की तुलना इंदिरा गांधी से करते हैं. अजीत जोगी प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कम संसाधन में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई प्रदान की.
इंदिरा गांधी जैसे ताकतवर नेता थे अजीत जोगी : कवासी लखमा - मंत्री कवासी लखमा
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है.
मंत्री कवासी लखमा
कवासी लखमा ने अजीत जोगी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सुकमा और बस्तर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने कई बातें जोगी को याद करते हुए बातचीत के दौरान बताई.