छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्योत्सव में जमकर थिरके लखमा, कहा - 'नेता कलाकार होता है, कलाकार नहीं तो नेता नहीं' - राज्योत्सव कार्यक्रम

राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए कवासी लखमा ने ETV भारत से खास बातचीत कर अपनी खुशी जाहिर की.

राज्योत्सव में जमकर थिरके कवासी

By

Published : Nov 1, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 12:03 AM IST

रायपुर : राजधानी के साइंस कॉलेज में छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्री कवासी लखमा भी मंच पर थिरकते नजर आए. इस खुशी के मौके पर जब ETV भारत ने कवासी लखमा से पूछा आज नृत्य करके के कैसा लगा रहा है. इसके जवाब में लखमा ने कहा कि, 'नेता कलाकार होता है कलाकार नहीं तो नेता नहीं.

लखमा ने ETV भारत से खास बातचीत कर अपनी खुशी जाहिर की

बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के मौके पर बस्तर से गोंड़ी नाचा, दुर्वा नाचा के कलाकार आए हैं. साथ ही सुकमा, बस्तर, अबूझमाड़ और सरगुजा के कलाकार आज इस पर पहुंचे हैं. न की मुंबई से कलाकार लाए गए है.

पढ़ें : हमर 19 बछर: उम्मीदों पर बढ़ता, संघर्षों में भी चमकता...मैं छत्तीसगढ़ हूं

जनता को बधाई देते हुए लखमा ने संदेश दिया कि हर परिवार में खुशहाली और समृद्धि आए, कवासी लखमा के नृत्य ने राज्योत्सव में रंग भर दिया.

Last Updated : Nov 2, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details