रायपुर:raipur news update तमिलनाडु के किसान भी छत्तीसगढ़ में किसानों को मिल रहे धान और गन्ना की कीमत से उत्साहित हैं. सुदूर दक्षिण के राज्य से आए इन किसानों ने छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में संचालित की जा रही योजनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात की. किसानों ने छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी नीतियों और कार्यक्रमों की सराहना की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रयासों की तारीफ की.
तमिलनाडु के किसानों का छत्तीसगढ़ दौरा, बघेल सरकार को किसान हितैषी बताया - तमिलनाडु के किसानों का छत्तीसगढ़ दौरा
raipur news update तमिलनाडु राज्य के कावेरी फार्मर प्रोटेक्शन एसोशिएशन के किसानों का एक दल छत्तीसगढ़ के भ्रमण पर पहुंचा है. इन किसानों ने धान खरीदी केन्द्र, मल्टीयूटिलिटी सेन्टर और गौठान का अवलोकन किया और उत्सुकता के साथ यहां काम करने वाले कर्मचारियों और किसानों से चर्चा कर जानकारी ली.
"राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं से मिल रहा लाभ":सुन्दर विमल नाथन ने कहा कि "इसी तरह यहॉ गन्ना भी 4000 रूपए प्रति टन से अधिक की दर से खरीदी जा रही है. छत्तीसगढ़ के किसानों को जो यह लाभ मिल रहा है वह गन्ना उत्पादक राज्यों में भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं के माध्यम से किसानों के हित में कार्य कर रही है. इससे किसान भी समृद्ध हो रहे है. इसके लिए हम छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हैं."
यह भी पढ़ें: कौशल्या मंदिर का नारियल लेने से कृषि मंत्री का इनकार, संविदाकर्मियों को कहा समय लेकर आना मंत्रालय
कृषि मंत्री ने किसानों का आत्मीयता से किया स्वागत:कृषि मंत्री ने भी किसानों का आत्मीयता से स्वागत किया और उनके राज्य में कृषि के क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली. छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों के लिए संचालित किये जा रहे नवाचारी कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. कृषि मंत्री ने तामिलनाडु में किए जा रहे लाल केला की खेती की भी किसानों से चर्चा कर जानकारी ली. कृषि विभाग के अधिकारियों को लाल केला की खेती की संभावनाओं के बारे में परीक्षण करने के निर्देश भी दिए.