रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आबकारी विभाग के कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को शराब की अवैध बिक्री पर कड़ाई से रोक लगाने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच पड़ताल अभियान संचालित करने के निर्देश दिए.
मंत्री लखमा ने गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में आबकारी विभाग का कार्यालय शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मंत्री लखमा ने इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों से शराब के विक्रय, आबकारी आय, आबकारी अपराधों के नियंत्रण आदि के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में शराब के अवैध विक्रय की रोकथाम के लिए भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को आबकारी राजस्व में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए. प्रदेश में अधिक दर पर मदिरा के विक्रय की प्राप्त हो रही शिकायतों की समीक्षा की गई और ज्यादा दर पर शराब के विक्रय पर कड़ाई से नियंत्रण लगाए जाने के निर्देश सभी संभागीय उपायुक्तों एवं जिला आबकारी अधिकारियों को दिए गए.