रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा में गजब का नजारा देखने को मिला. दरअसल, बलौदाबाजार जिले की कसडोल विधायक शकुंतला साहू लेट से पहुंची. लेट होने पर सदन में भाग लेने के लिए वह तेजी से दौड़ लगाईं. इस नजारे को वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य नेता देखते ही रह गए.
VIDEO : जब कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने लगाई दौड़, फिर देखते रह गए लोग
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा में गजब का नजारा देखने को मिला. दरअसल, बलौदाबाजार जिले की कसडोल विधायक शकुंतला साहू विधानसभा के विशेष सत्र में लेट से पहुंची. लेट होने पर सदन में भाग लेने के लिए वह तेजी से दौड़ लगाईं. इस नजारे को वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य नेता देखते ही रह गए.
सत्र के दूसरे दिन सदन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक महात्मा गांधी की विचारधारा को लेकर अपना व्याख्यान देंगे. वहीं पद्मश्री तीजनबाई भी इस दौरान अपना कार्यक्रम पेश करेंगी. साथ ही विधानसभा के सभी सदस्य गांधीजी पर अपना अपना व्याख्यान देंगे.
सदन में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर चर्चा हुई शुरू हुई, जिसमें सदन में गांधी के विचार से हटकर सभी बयान को अध्यक्ष ने विलोपित किया. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सदन में सबसे पहले गांधी पर चर्चा शुरू की. पूर्व सीएम रमन सिंह ने महात्मा गांधी के जयंती पर आयोजित विशेष सत्र के लिए विधनसभा अध्यक्ष को बधाई दी. रमन ने सदन में कहा कि महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर ने दी थी.