रायपुर:कांग्रेस सरकार में समाज कल्याण बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष करुणा शुक्ला ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजने को लेकर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे से सवाल किया कि बीजेपी के भाई साहबों को उन्होंने अब तक राखी क्यों नहीं भेजी. करुणा शुक्ला यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने कहा कि बीजेपी में भी काफी भाई साहब हैं और क्या उन्हें अपने भाई साहबों पर भरोसा नहीं है.
पढ़ें:करुणा शुक्ला EXCLUSIVE: भ्रष्टाचार दूर करना और जरूरतमंदों को लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता
'राखी पर राजनीति देश-प्रदेश के लिए खराब संकेत'
करुणा शुक्ला ने बीजेपी नेताओं में राजनीतिक शिष्टता का अभाव होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राखी भाई-बहनों का पवित्र त्योहार है और बीजेपी राखी पर भी राजनीति कर रही है, जो कि ना देश के लिए अच्छा संकेत है और ना ही प्रदेश के लिए अच्छा संकेत है. ETV भारत से चर्चा में उन्होंने कहा कि सरोज पांडे ने अपने बीजेपी के भाइयों को छोड़कर हमारे मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया. इसके लिए उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे सीएम ने जो कहा है वो उसे जरूर पूरा करेंगे. अब तक उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, उसे इतने कम समय में पूरा कर दिखाया है.