छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने पीएम मोदी को किया चैलेंज - महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजधानी रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए NRC और CAA पर बयान दिया है.

Karuna Shukla challenges Prime Minister
कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला

By

Published : Jan 30, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 3:29 PM IST

रायपुर: गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वधर्म समाज के लोग और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला भी शामल हुईं. करुणा शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए NRC और CAA पर बयान दिया है.

कार्यक्रम में मौजूद करुणा शुक्ला

उन्होंने कहा कि जिस कानून से देश के संविधान को खतरा हो, ऐसे कानून बनाने की मोदी सरकार को कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली की आम सभा में केंद्र की मोदी सरकार ने 10 दिन में पाकिस्तान जैसे देश को समाप्त करने की बात कही थी. इसपर पलटवार करते हुए करुणा शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान वैसे भी मरा हुआ है.

कार्यक्रम में करुणा शुक्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया चैलेंज
उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ करना ही है तो बेरोजगारी समाप्त करें, महंगाई समाप्त करें, देश की अर्थव्यवस्था चारों तरफ से चौपट होती जा रही है उस पर लगाम लगाएं. उन्होंने कहा कि भारत को भाईचारे खत्म करके नहीं जीता जा सकता बल्कि सद्भावना और प्रेम से जीता जा सकता है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details