रायपुर: पूर्णिमा व्रत (Kartik Purnima 2021) 18 नवंबर की दोपहर 12:01 से लेकर 19 नवंबर को दोपहर 2:27 तक शुद्ध रूप से पूर्णिमा का काल रहेगा. यह पूर्णिमा स्नान दान श्राद्ध आदि के लिए प्रसिद्ध है. आज ही के दिन पुष्कर मेला केदार व्रत और छत्तीसगढ़ में महादेव घाट में पुन्नी मेला के रूप में सुप्रसिद्ध है. आज के शुभ दिन खंड ग्रास चंद्र ग्रहण भी हैं. जोकि भारत में अदृश्य अमान्य है. इस पर्व को देव दिवाली, गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के रूप में भी मनाया जाता है. पूर्णिमा का व्रत पूरी सात्विकता निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए. इस पूर्णिमा में सूर्य का प्रभाव वृश्चिक राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे दोनों ही आपस में समसप्तक संबंध बनाते हैं.
माघ पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान का है विशेष महत्व, जानें शुभ मुहूर्त और विधि-विधान
महादेव घाट (Mahadev Ghat) पर पुन्नी मेले का आयोजन
कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) में दान का बहुत विशेष महत्व है. आज के शुभ दिन श्वेत वस्तुएं जैसे चावल शर्करा आटा आदि का दान करना बहुत शुभ माना गया है. आज के शुभ दिन सुबह उठकर प्रातः काल सूर्योदय से पहले स्नान का महत्व है. यह स्नान सरोवर तालाब नदी में स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति मिलती है. आज के दिन छत्तीसगढ़ राज्य में पूरे उत्साह उमंग और अनंत ऊर्जा के साथ महादेव घाट (Mahadev Ghat) में पुन्नी मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में मुख्यमंत्री सहित सभी विशिष्ट लोग डुबकी लगाकर स्नान करते हैं. यह स्नान रात्रि बेला में ही किया जाता है अर्थात सूर्योदय के काफी पहले स्नान को करने का विधान है. आज के दिन पूरे क्षेत्र में मेले का वातावरण रहता है. गांव गांव और शहर शहर से लोग आकर इस मेले का आनंद लेते हैं.