हिमाचल प्रदेश/ हमीरपुर: लोहड़ी के पर्व पर जलने वाले लकड़ी के ठूंठ को दहाड़ता शेर बना कर दसवीं कक्षा के बच्चे ने अपने सपनों को नया आयाम दिया था. यह वो पहले कलाकृति थी जो आज के पद्मश्री सम्मान 2021 के लिए चयनित हमीरपुर के निवासी करतार सिंह सौंखले ने एक बाल कलाकार के रूप में बनाई थी.
इसके बाद सफर शुरू हुआ इन कलाकृतियों को बोतल में उतारने का. एक शौक से पदम श्री तक पहुंचने का सफर किसी सिफारिश का नहीं, बल्कि सालों से चल रही एक कलाकार की तपस्या का ही नतीजा था.
साल 2016 में बीमारी ने करतार सिंह को घेर लिया, लेकिन यह मुश्किल उनके लिए चुनौती नहीं बल्कि अवसर ही साबित हुई. उन्होंने बीमारी को कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बना कर अपनी दोगुना क्षमता के साथ कारीगरी को और समय देना शुरू किया.
आधी रात को आंख खुलने पर बोतल में महीन कारीगरी कर अपनी सोच को एक स्वरूप देना इनके लिए एक रूटीन ही है. करतार सिंह सौंखले को बांस की कारीगरी के लिए केंद्र सरकार पद्मश्री के सर्वोच्च सम्मान से नवाजेगी.
केंद्र सरकार ने उन्हें बांस की बेहतरीन कारीगरी के लिए पद्मश्री सम्मान देने का निर्णय लिया है. करतार सिंह सौंखले न केवल बांस की कारीगरी करते हैं, बल्कि उन्हें कांच की बोतलों के अंदर इस कारीगरी को एक स्वरूप देने में महारत हासिल है.
1959 में हमीरपुर जिला के नारा पंचायत के रटेहड़ा गांव में जन्मे करतार सिंह सौंखले बचपन से ही बांस की कारीगरी में रुचि रखते थे, लेकिन इस हुनर को उन्होंने वर्ष 2000 में कांच की बोतलों के अंदर बांस के जरिए उकेरना शुरू किया.
पूर्व राष्ट्रपति कलाम और पीएम मोदी की कलाकृतियां भी शामिल
उनकी इस अतुलनीय कार्यकारी को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. उनकी कांच की बोतलों की इन बांस की कलाकृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की कलाकृतियां भी शामिल हैं.