रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आवारा पशुओं के सड़कों पर होने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. जिसे रोकने के लिए नगर निगम के साथ नगरीय प्रशासन विभाग ने कवायद तेज कर दी है.
सड़क से पशुओं को हटाने के लिए पशु मालिकों पर कार्रवाई तेज करने के साथ निगम ने कांजी हाउस की स्थिति सुधारने की बात कही है. रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि राजधानी के सभी पशुपालकों से उन्होंने बात की है. बातचीत में पशुपालकों को पशुओं को संभालने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पशु सड़क पर पाये जाने की स्थिति में पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ उनके पशुओं को भी जब्त कर लिया जाएगा.