छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली बॉर्डर पर 'कीलबंदी' को लेकर कंगना और ढेबर के बीच ट्विटर वॉर

महापौर एजाज ढेबर ने ट्वीट करके कंगना रनौत को आईटी सेल हेड बताया था. इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कोई इटालियन सरकार नहीं है. यह राम राज्य है.

kanganas-reaction-to-ejaz-dhebars-tweet
एजाज ढेबर के ट्वीट पर कंगना का रिएक्शन

By

Published : Feb 3, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 6:32 PM IST

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा था. इस ट्वीट पर कंगना ने पलटवार किया है.

एजाज ढेबर ने कंगना को बताया फर्जी देशभक्त

महापौर एजाज ढेबर ने अपने ट्वीट में कंगना को बीजेपी आईटी सेल का हेड बताया था. अपने ट्वीट में ढेबर ने लिखा है कि कंगना और सारे फर्जी देशभक्त देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं. ऐसा लग रहा है कि मानों सरकार ने भारत के किसानों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. महापौर ने इस ट्वीट में बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और कंगना रनौत को टैग किया है.

कंगना का रिएक्शन- ये कोई इटालियन सरकार नहीं

इस ट्वीट पर तुरंत बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कोई इटालियन सरकार नहीं है. यह राम राज्य है. कंगना ने आगे लिखा कि श्री राम ने समुद्र देवता से भी महीनों तपस्या करके रास्ता मांगा था, जब रास्ता नहीं मिला तो फिर क्या हुआ. ट्वीट के साथ-साथ कंगना रनौत ने इंडिया टुगेदर, इंडिया अगेंस्ट प्रॉपर्टी और इंडिया विथ मोदी का हैशटैग लगाया है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details