रायपुर/पटना: लोक आस्था के महापर्व (Chhath Puja 2021 In Bihar) का आज दूसरा दिन खरना है. हर ओर छठ महापर्व का उत्साह चरम पर देखने को मिल रहा है.चौक चौराहों पर छठी मईया के गीत गाए जा रहे हैं. ईटीवी भारत (ETV Bharat) भी आपको छठ के गीतों से सराबोर कर रहा है. लोक गायिक मनीषा श्रीवास्तव छठ महापर्व के गीत गाकर लोगों का मन मोह रही हैं.
यह भी पढ़ें- ETV भारत पर सुनिए.. 'उगी हे दीनानाथ' के साथ ही छठी मईया के कई और भक्तिमय गीत
छठ पर्व को लेकर पूरे बिहार में घर की छत, बालकनी, घाट या फिर सोसायटी के कैंपस में तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं. बड़े आयोजनों में सजावट से लेकर, गाने की व्यवस्था व संगीत कार्यक्रम इन सब पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. दरअसल छठ में लोकगीत का काफी महत्व है. अस्ताचलगामी सूर्य या उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले के इंतजार के दौरान घाटों पर व्रती के साथ आए परिवार वाले इन्हीं गीतों को गाते रहते हैं. ऐसे माहौल को और गहरा रंग देने के लिए लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत के माध्यम से एक से बढ़कर एक छठी मईया के मधुर गीत गाए हैं.