रायपुर:सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी 2022 कहा जाता है. इस बार कामिका एकादशी 24 जुलाई को मनाई जाएगी. सावन में आने वाली कामिका एकादशी का ज्यादा महत्व होता है. कहा जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से समस्त देवी-देवताओं की पूजा का फल मिल जाता (Kamika Ekadashi Importance) है. कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की खास पूजा-अर्चना की जाती है.
कामिका एकादशी महत्व : कामिका एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के उपेंद्र रूप की पूजा की जाती है. यह एकादशी इसलिए भी खास है क्योंकि यह सावन माह में पड़ती है. जो लोग कामिका एकादशी के दिन व्रत रखते हैं, उन्हें जीवन में सभी पापों से छुटकारा मिलता है. कामिका एकादशी के दिन पवित्र नदियों में स्नान का काफी महत्व होता है. माना जाता है कि एकादशी व्रत की सिर्फ कथा सुनने से ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.